मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar Ekta kapoor TRP
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 29 जून 2017 (08:52 IST)

एकता कपूर को भी लगता था सचिन से डर, जानिए क्यों..

Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। निर्माता एकता कपूर ने कहा कि जब भी वह नया शो लेकर आती हैं तो वह यह सुनिश्चित करती हैं कि क्रिकेट सत्र नहीं चल रहा हो। उन्होंने कहा कि जब भी सचिन खेलते थे तो मेरे शो की टीआरपी कम हो जाती थी।
 
एकता ने कहा, 'जब भी मैं नए शो को पेश करने की तैयारी करती हूं, मैं आशा करती हूं कि क्रिकेट सत्र नहीं हो। क्योंकि मैं जानती थी कि जब भी सचिन खेला करते थे, आप मेरे शो की टीआरपी देख सकते हैं। मैं पूछा करती थी कि क्या हुआ, और जवाब मिलता था 'ओह सचिन खेल रहा है'।
 
उन्होंने कहा कि केवल उस समय यह प्रभावित होती थी। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की'  के समय भी ऐसा होता था। एकता अपने आगामी शो 'कुंडली भाग्य' के प्रचार के लिए दिल्ली में थीं।
 
एकता ने कहा कि वह अपने पिता जितेंद्र से उनके किसी एक शो में काम करने के लिए कई बार कह चुकी हैं लेकिन जितेंद्र का बहुत जल्द अदाकारी में लौटने का मन नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि उनके पिता फिल्मों में भले ही काम नहीं कर रहे लेकिन वह अपने रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की निगाहें तीसरे वनडे में अजेय बढ़त बनाने पर