गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Cricket News in Hindi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2017 (18:27 IST)

क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर की यह उप‍लब्धि

क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर की यह उप‍लब्धि - Sachin Tendulkar, Cricket News in Hindi
नई दिल्ली। देश में क्रिकेट के भगवान की तरह पूजे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 5 वर्ष पहले 2012 में आज ही के दिन अपने लंबे क्रिकेट करियर में एक नगीना जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा किया था। 
क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए और रिकॉर्डों पर नजर डालें तो यह बात सही भी लगती है लेकिन सचिन का शतकों का शतक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना शायद भविष्य में युवा खिलाड़ियों के लिए सपना ही रहे।
 
क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले सचिन ने अपने 24 वर्षीय क्रिकेट करियर में वैसे तो बहुत से विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन शतकों का शतक अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है। 
 
वर्ष 2011 में विश्व कप के दौरान सचिन ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 99वां शतक जड़ा था तो उनके तमाम प्रशंसकों को भरोसा था कि वे जल्द ही अपना 100वां शतक जड़ क्रिकेट के महामानव बन जाएंगे लेकिन उन्हें अपने 100वें शतक के लिए लगभग 1 वर्ष का इंतजार करना पड़ा। 
 
इस बीच सचिन कई बार अपने शतक के करीब पहुंचे लेकिन वे शतक बनाने से वंचित रहे। 99वें शतक के बाद 369 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिग्गज सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर अपना 100वां शतक पूरा किया। सचिन ने मैच के 44वें ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
 
100वां शतक जड़ने के बाद सचिन ने कहा था कि मैं 100वें शतक के बारे में नहीं सोचता था लेकिन मैं जहां भी जाता था तो लोग मेरे 100वें शतक के बारे में ही पूछते थे। मैं मानसिक रूप से मजबूत हो गया था, क्योंकि लोग मेरे 99 शतकों के बारे में नहीं पूछ रहे थे।
 
सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 तथा वनडे में 49 शतक जड़े हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 78वें वनडे में पूरा किया था। वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक पूरा करने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या यह सच है? यूपीए के कार्यकाल में ज्यादा पकड़ा गया कालाधन