• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, cricket accessories, Spartan International
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (23:52 IST)

'क्रिकेट सामान' के साथ सचिन तेंदुलकर ने शुरू की नई पारी

'क्रिकेट सामान' के साथ सचिन तेंदुलकर ने शुरू की नई पारी - Sachin Tendulkar, cricket accessories, Spartan International
लंदन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की जब वे एक टीम से जुड़ गए जो क्रिकेट सामान की नई रेंज तैयार करेगी और यह सामग्री 1 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध होगी।
तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में मुख्यालय वाले स्पार्टन इंटरनेशनल से निवेशक और सहालकार बोर्ड के सदस्य के रूप में जुड़े और वे हेलमेट, ग्लव्स और लेग गार्ड के अलावा खेल के अन्य सामान से सुरक्षा में सुधार के लिए अपनी विशेषज्ञता मुहैया कराएंगे।
 
तेंदुलकर ने कहा कि जैसा कि मैं इसे कहता हूं, जीवन की दूसरी पारी में, संन्यास लेने के बाद यह एक ऐसा मौका था जिससे मैं व्यवसाय के नजरिए से नहीं देख रहा था, क्योंकि इस बार मेरा जुनून आगे था। मैं अगली पीढ़ियों के लिए कुछ करना चाहता था जहां वे सुरक्षित हों।
 
घुटने के ऑपरेशन के बाद अब भी लड़खड़ाकर चल रहे 43 साल के तेंदुलकर ने कहा कि कुछ साल पहले मैं बाउंड्री के दूसरी तरफ था। अब मैं टीम स्पार्टन का हिस्सा हूं, जहां मैं खेल को कुछ वापस देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रेरित हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। खिलाड़ी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और हमारा ध्यान मुख्य रूप से इसी पर है। 
 
शानदार साझेदारी की यात्रा की सिर्फ शुरूआत हुई है। तेंदुलकर ने कहा कि कई मौके पर क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के दौरान अंगुली में चोट लगी और उन्होंने एक नए विचार का संकेत दिया जो क्रिकेट ग्लव्स को बेहतर करेगा। उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है, लेकिन जो मैं टीम स्पार्टन के साथ साझा करना चाहूंगा वह मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 25 साल का अनुभव है और हम क्रिकेट क्षेत्रों में बेहतर हो सकते हैं। 
 
मुझे लगता है कि यह सामग्री आपके शरीर का विस्तार होगी। क्रिकेट का बल्ला आपकी बाहों का विस्तार है। ग्लव्स महत्वपूर्ण चीज है.. हमारे पास शानदार योजना है जो जल्द ही सामने आएगी, यह बेजोड़ होगी.. ऐसी चीज को आपकी अंगुलियों को बचाएगी। इस महान बल्लेबाज ने साथ ही अधिक ‘मजबूत हेलमेट’ के महत्व पर जोर दिया जिससे कि भविष्य में चोटों से बचा जा सके।
 
स्पार्टन इंटरनेशनल की शुरुआत 1953 में हुई जब फुटबाल निर्माता के रूप में जालंधर में इसकी स्थापना हुई। आज कंपनी क्रिकेट, फुटबाल के सभी प्रारूपों, नेटबॉल, बास्केटबॉल के अलावा फिटनेस से जुड़े कई उत्पाद बनाती है जिसमें जूते और पोशाक भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में होगा तख्तापलट! सड़कों पर लगे पोस्टर...