• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RP Singh Loses Cool With Fan On Boundary Line
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 15 जनवरी 2017 (14:32 IST)

आरपी सिंह को आया गुस्सा, फैन से छीना फोन और...

आरपी सिंह को आया गुस्सा, फैन से छीना फोन और... - RP Singh Loses Cool With Fan On Boundary Line
इंदौर। गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई को हराकर जहां पहली पहली बार चैंपियन बन इतिहास रच दिया वहीं इस जीत में अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज आरपी सिंह मैच में अपने खराब व्यवहार के लिए चर्चा में आ गए। 
 
आरपी सिंह ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वे अपने व्‍यवहार के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक प्रशंसक का फोन छीनकर जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं। 
 
यह वाकया उस समय हुआ, जब आरपी बाउंड्री के करीब क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और इसी दौरान एक प्रशंसक उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की जिद करने लगा। गुजरात के क्रिकेटर इस पर इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने प्रशंसक का मोबाइल फोन ही छीन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया।
 
आरपी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25.44 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में झारखंड के खिलाफ 9 विकेट लिए थे और अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 वर्षीय क्रिकेटर भारत के लिए कुल 14 टेस्‍ट, 58 वनडे और 10 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घाटी में ताजा बर्फबारी, लेह सबसे ठंडा