• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor, South Africa New Zealand Test
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (23:28 IST)

रॉस टेलर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर

रॉस टेलर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर - Ross Taylor, South Africa New Zealand Test
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर अपनी चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
चयनकर्ता गाविन लार्सन ने सोमवार को बताया कि टेलर फिलहाल फिट नहीं हैं और तीसरे मैच से बाहर रहेंगे। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी के संकेत दिए। बोल्ट को पैर के ऊपरी हिस्से में चोट है जबकि टेलर को पिंडली में चोट है। दोनों ही खिलाड़ी डुनेडिन में ड्रा रहे पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
 
लार्सन ने अंतिम टेस्ट को लेकर साफ किया है कि इस मैच में भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हैमिल्टन के सेडोन पार्क में यह मैच शनिवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम टीम में आखिरी मैच के लिए कोई बदलाव नहीं करेंगे। हमें अपने मौजूदा खिलाड़ियों में पूरा विश्वास है।
 
हालांकि सेडोन पार्क में टर्न की उम्मीद है इसलिए संभावना है कि लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनेर ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम या कॉलिन डी ग्रैंडहोमे की जगह ले सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
100 दिन का एजेंडा तैयार कर रहे हैं : केशव प्रसाद मौर्य