गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor, New Zealand Australia Test
Written By
Last Modified: पर्थ , रविवार, 15 नवंबर 2015 (18:17 IST)

टेलर के रिकॉर्ड 235 से न्यूजीलैंड का करारा जवाब

Ross Taylor
पर्थ। विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर (नाबाद 235) की रिकॉर्डतोड़ सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 559 रन के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 510 रन बना लिए। न्यूजीलैंड मेजबान टीम के स्कोर से 49 रन पीछे है और उसके चार विकेट शेष हैं।
टेलर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए, उन्होंने केन विलियम्सन (166) के साथ 265 रन की साझेदारी की जो न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है और इसके अलावा उन्होंने विलियम्सन के साथ करियर साझेदारी को 2188 रन पहुंचाकर न्यूजीलैंड के लिए साझेदारी रनों का नया रिकॉर्ड भी बना दिया।
 
अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक ठोकते हुए टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को एक तरह से ध्वस्त कर डाला। टेलर ने 308 गेंदों में नाबाद 235 रन की अपनी पारी में 34 चौके लगाए। टेलर का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 217 रन था। उन्होंने विलियम्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए 59.2 ओवर में 265 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने 390 मिनट क्रीज पर रहकर 250 गेंदों का सामना किया और 166 रन में 24 चौके लगाए। 
 
टेलर ने अपने टेस्ट करियर का 66 मैचों में 13वां शतक लगाया, जबकि विलियम्सन ने 43 मैचों में अपना 12वां शतक पूरा किया। टेलर ने अपने 50 रन 74 गेंदों में पूरे किए, जबकि उनके 100 रन 132 गेंदों में पूरे हुए। टेलर के 150 रन 199 गेंदों में और 200 रन 254 गेंदों में पूरे हुए। टेलर की इस पारी में न्यूजीलैंड को दिन की समाप्ति तक सुखद स्थिति में पहुंचा दिया वर्ना एक समय उसने अपने दो विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे।
 
न्यूजीलैंड ने सुबह दो विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया। विलियम्सन 70 और टेलर 26 रन पर नाबाद थे। विलियम्सन ने अपना शतक 158 गेंदों में 16 चौकों की मदद से पूरा किया। लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी और नुकसान के 249 रन तक पहुंच चुका था। ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता चायकाल से पहले वाले घंटे में मिली जब विलियम्सन को जोश हेजलवुड ने मिशेल जॉनसन के हाथों कैच करा दिया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 352 के स्कोर पर गिरा।
 
टेलर ने कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। मैकुलम को मिशेल मार्श ने बोल्ड किया। मैकुलम ने 54 गेंदों पर 27 रन में चार चौके लगाए। विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग एक रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने जिन्होंने मैच के तीसरे दिन क्रिकेट इतिहास की पांचवीं सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निकाली।
 
डग ब्रेसवेल (12) को जॉनसन ने आउट किया। टेलर ने मार्क क्रेग (नाबाद सात) के साथ दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 83 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि जॉनसन 131 रन लुटाकर एक विकेट ही ले पाए। हेजलवुड को 98 रन पर एक विकेट, नाथन लियोन को 93 रन पर एक विकेट और मार्श को 73 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)