रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की फोटो पोस्ट कर दी। देखते ही देखते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
रोहित ने अपनी बेटी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो वर्ल्ड। सभी को शानदार 2019 की मुबारकबाद'। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेबी गर्ल को रविवार के दिन जन्म दिया।
घर में बेटी के जन्म से उत्साहित रोहित शर्मा फिलहाल अपने पितृत्व को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं। रोहित सोमवार को मुंबई लौटे और अपनी बच्ची से मुलाकात की। वे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।