T-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित शर्मा घायल
एडिलेंड। T-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा घायल हो गए। 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सेमीफाइनल होगा।
मीडिया खबरों के अनुसार, अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि चोट कितनी गंभीर है। यह भी जानकारी नहीं मिली है कि रोहित सेमीफाइनल में खेल पाएंगे या नहीं।
दाहिने हाथ में चोट लगते ही रोहित शर्मा आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से पता चल रहा है कि वे काफी दर्द महसूस कर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड दोनों को ही खिताब का प्रबर दावेदार माना जा रहा है। रोहित को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है, ऐसे में मैच से पहले उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें इससे पहले 2012 में भिड़ी थी। उस में रोहित ने मात्र 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे जबकि विराट ने 32 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली थी। भारत ने मैच में 170 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 80 रन ही बना सकी थी। इस बार भी टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से ऐसी ही पारी की उम्मीद है।
Edited by : Nrapendra Gupta