शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma India vs Bangladesh third T20 match
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2019 (19:26 IST)

Rohit Sharma के पास तीसरे टी20 मैच में 400 छक्के पूरे करने का मौका

Rohit Sharma के पास तीसरे टी20 मैच में 400 छक्के पूरे करने का मौका - Rohit Sharma India vs Bangladesh third T20 match
नागपुर। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को जब तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में उतरेंगे तो उनकी नजरें कई रिकॉर्ड पर रहेंगी, जिसमें 400 छक्के भी शामिल हैं। सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल नंबर वन (534 छक्के) और शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
 
नागपुर में रोहित के सामने इस मुकाबले में दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा और उनकी एक और शानदार पारी सीरीज भारत के नाम कर देगी। रोहित के पास भारत की तरफ से सबसे पहले 400 छक्के पूरे करने का मौका है और वह इस रिकॉर्ड से मात्र 2 छक्के दूर हैं। वह अब तक 398 छक्के लगा चुके हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 51 छक्के, वनडे में 232 छक्के और टी20 इंटरनेशनल में 115 छक्के लगाए हैं।
 
सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले क्रिकेटर बनने का अवसर : रोहित अगर इस मैच में 50 से अधिक का स्कोर करते हैं, तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 23 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल रोहित और विराट कोहली दोनों ही 22-22 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं।
 
युजवेंद्र चहल के पास मौका : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इस मैच में अपने 50 टी-20 विकेट पूरे करने का मौका रहेगा। वह अब तक 49 टी-20 इंटरनेशनल विकेट है और वह एक विकेट लेते ही 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इससे पहले यह उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन (52) और जसप्रीत बुमराह (51) को हासिल है।
 
लिटन दास भी पीछे नहीं : बांग्लादेश की नजरें भी इतिहास बनाने पर लगी होंगी। उसके शीर्ष बल्लेबाज लिटन दास भी एक उपलब्धि के करीब हैं। वह 12 रनों की पारी खेलने के साथ ही अपने 500 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। उनसे पहले सिर्फ 6 बांग्लादेशी बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं जबकि कप्तान महमूदुल्लाह मैच में दो छक्के लगाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की