हम तीनों विभागों में खराब खेले : रोहित
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के हाथों ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने मैच के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
कप्तान ने मैच के बाद कहा, ट्वंटी-20 मैच में 200 रनों का पीछा करना कभी आसान नहीं होता। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें विकेट बचाकर रखने होते है लेकिन हम लगातार अपने विकेट खोते चले गए जिसके कारण हम मैच जीतने से काफी दूर रह गए।
रोहित ने कहा, हमने पहले कई बार 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य प्राप्त किया है लेकिन इसके लिए आपको एक मजबूत साझेदारी की जरुरत पड़ती है और जब आप बड़ी साझेदारी नहीं कर पाते तो इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने कहा, हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे और आज के मैच में हम आठ बल्लेबाजों के साथ खेले थे। लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं हो पाने के कारण हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके।
रोहित ने मेजबान न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल खेला, उन्होंने अच्छी साझेदारी की जिससे वे बड़े स्कोर तक पहुंचे। हमारा अगला मैच ऑकलैंड में है वहां के हालात को देखते हुए हमें अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
रोहित ने कहा, एक टीम के नाते हम लक्ष्य का पीछा आराम से कर सकते है और हमने पहले भी कई बार बड़े लक्ष्यों का पीछा किया है। हमें विश्वास है कि लक्ष्य कितना भी बड़ा हो हम उसे प्राप्त कर सकते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। गौरतलब है कि बुधवार को न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में भारत को 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार 8 फरवरी को ऑकलैंड में होगा।