शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rio Olympic 2016, Virat Kohli, Indian Olympic team
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2016 (17:05 IST)

विराट कोहली ने भारतीय ओलंपिक दल का किया समर्थन

विराट कोहली ने भारतीय ओलंपिक दल का किया समर्थन - Rio Olympic 2016, Virat Kohli, Indian Olympic team
ग्रास आइलेट। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय एथलीटों और खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा है कि दूसरे देशों की तरह विश्वस्तरीय सुविधाएं नहीं मिलने के बावजूद हमारे ओलंपियनों ने वहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है। 
विराट ने यहां तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर 237 रन से जीत दर्ज करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे एथलीटों और खिलाड़ियों को कठोरता से नहीं आंका जाना चाहिए। रियो ओलंपिक में भारतीय दल का अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और देश का कोई भी एथलीट या खिलाड़ी पदक जीतने में सफल नहीं हो सका है। 
 
कप्तान ने कहा कि ओलंपिक जैसे खेलों में सबसे पहले हमें यह देखने की जरूरत है कि ये एथलीट कैसे अपनी तैयारी करते हैं। वे इसके लिए खूब मेहनत करते हैं और अपना शत-प्रतिशत देते हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग उनकी मेहनत को नजरअंदाज करते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत दुख देने वाली बात है। यहां तक कि क्रिकेट में भी आप हर मैच में अच्छा नहीं खेल सकते और हर सीरीज नहीं जीत सकते। 
 
उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी वहां जाते हैं और अपना 100 प्रतिशत प्रयास करते हैं। कुछ खिलाड़ियों को तो दूसरे देशों को मिलने वाली सुविधाओं का 10 प्रतिशत सुविधा भी नहीं मिलती है, फिर वे अपने देश में बैठकर तुलना करते हैं। भारतीय खिलाड़ी भी दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तरह ही मेहनत करते हैं और शीर्ष पर पहुंचने के लिए हमें उनका समर्थन करना चाहिए। 
 
विराट ने कहा कि वे अपना 120 प्रतिशत प्रयास करते हैं और अंत में यही चीज मायने रखती है। एक बार अगर कोई पदक जीत लेता है तो वह बड़ी बात हो जाती है, क्योंकि हम यह समझते हैं कि हमारे पास उस तरह की सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमारे एथलीट और खिलाड़ी दुनिया के एथलीटों की तरह ही मेहनत करते हैं व देश के लिए पदक लाने का प्रयास करते हैं।
 
भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि हमें लगता है कि ओलंपिक की बाकी बची स्पर्धाओं को लेकर हमें सकारात्मक रहना चाहिए। हमें उन खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहिए, जो वहां गए और मुकाबला किया, क्योंकि बिना तैयारी और सुविधाओं के अभाव के कारण इस स्तर ऐसा करना मुश्किल है। हमें उन लोगों की तारीफ करनी चाहिए, जो सुविधाओं के बिना वहां जाते हैं और पदक जीतने के लिए अपना जी-जान लगा देते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि रियो ओलंपिक में भारतीय ओलंपियनों के खराब प्रदर्शन पर मशहूर लेखिका शोभा डे ने सोशल मीडिया पर यह कहकर हंगामा मचा दिया था कि 'रियो जाओ, सेल्फी लो और वापस आ जाओ। पैसे की बर्बादी।' इस पर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा तथा सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने शोभा की इस कथन की कड़ी आलोचना की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विवाद को भुलाकर 'ओलंपिक पदक' जीतना चाहेंगे नरसिंह