सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Record, Australia, world record
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (20:44 IST)

वनडे में भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

वनडे में भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड - Record, Australia, world record
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार पारी में 300 रन बनाने का ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर बनाकर यह विश्व रिकॉर्ड बना दिया।  
       
भारतीय टीम ने 96वीं बार 300 का स्कोर बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने 95 बार 300 रन बनाए थे। भारत ने जिन 96 मैचों में यह आंकड़ा पार किया है, उसमें से उसे 75 में जीत और 19 में हार का सामना करना पड़ा। 
 
ऑस्ट्रेलिया को अपने 95 मैचों में 84 में जीत और दस में हार का सामना करना पड़ा। अन्य देशों में दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 69 और श्रीलंका ने 63 बार 300 रन का आंकड़ा पार किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एन श्रीनिवासन ने जब आपा खोया...