• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RCA dissappointed
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (10:11 IST)

आईपीएल परिषद के फैसले से आरसीए निराश

आईपीएल परिषद के फैसले से आरसीए निराश - RCA dissappointed
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने साजो सामान से जुड़े मुद्दों के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच नहीं कराने के आईपीएल संचालन परिषद के फैसले पर निराशा जताई है।
 
आरसीए के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई को तीन मई को राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।
 
कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईपीएल नौ का एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर ईडन गार्डन्स की जगह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा।
 
बंबई उच्च न्यायालय के आईपीएल मैचों को सूखे का सामना कर रहे महाराष्ट्र से स्थानांतरित करने के निर्देश के खिलाफ महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट संघ की याचिका उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद आईपीएल संचालन परिषद ने विशाखापत्तनम को मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए समान मुख्य स्थल के रूप में चुना।
 
अब्दी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ' मुंबई इंडियन्स के मैच जयपुर में नहीं कराने का बीसीसीआई का फैसला बेहद निराशाजनक है। काफी खर्चा करके एसएमएस स्टेडियम को आईपीएल मैचों के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईपीएल राजस्थान में नहीं हो रहा।' अब्दी ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद को राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हार से धोनी होंगे निराश, अभी नहीं करूंगा मुलाकात : रैना