रवीन्द्र जडेजा ने 'नए साल' में किया यह वादा...
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार वर्ष का अंत सकारात्मक रूप से करते हुए स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने बुधवार को वादा किया कि वे 2017 में विदेश में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम का टैग हटाने की कोशिश करेंगे।
जडेजा ने जावेन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि मैं और मेरी टीम दुनिया में मौजूद अपने प्रशंसकों को वादा करना चाहते हैं कि भारत 2017 में विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम विदेश में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम का टैग हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जडेजा ने चेन्नई में 5वें और अंतिम टेस्ट में 48 रन देकर 7 विकेट से शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत ने इंग्लैंड को पराजित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए यह वर्ष बहुत बढ़िया रहा है, क्योंकि उन्होंने सीरीज के बाद सीरीज अपने नाम की है।
भारत ने इस साल खेले 11 टेस्टों में से 8 में जीत दर्ज की है जिससे टीम ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा (2010 में खेले गए 14 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 3 ड्रॉ) के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जडेजा ने कहा कि मौजूदा टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन इसलिए किया है, क्योंकि वे फिटनेस में बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ी बहुत फिट हैं और काफी समय जिम में बिताते हैं और यही कारण है कि हम मैदान में फिटनेस के हिसाब से बहुत अच्छे हैं। (भाषा)