सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja
Written By
Last Modified: राजकोट , सोमवार, 2 मई 2016 (14:39 IST)

अंपायर के फैसले का विरोध करने पर जडेजा को फटकार

अंपायर के फैसले का विरोध करने पर जडेजा को फटकार - Ravindra Jadeja
राजकोट। गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को टीम के आईपीएल मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच रैफरी ने फटकार लगाई है।

 
आईपीएल आयोजकों ने बयान में कहा कि जडेजा ने लेवल 1 (खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता का नियम 2.1.5) का अपराध और सजा स्वीकार कर ली। आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है।
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आईपीएल में लॉयंस को 23 रन से हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अक्षर पटेल का प्रदर्शन बेजोड़ : मुरली विजय