• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Test bowler ranking, ICC player ranking
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 22 मई 2016 (19:20 IST)

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में दूसरा स्थान रखा बरकरार

Ravichandran Ashwin
दुबई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को टेस्ट गेंदबाजों के लिए जारी ताजा आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं जबकि कोई भी भारतीय शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में जगह नहीं बना सका।
अश्विन (871) इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (872) से महज 1 अंक से पिछड़ रहे हैं जबकि एक अन्य इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले में 10 विकेट चटकाकर शीर्ष 3 में वापसी की है। उन्होंने पाकिस्तान के यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। एंडरसन को अपने इस प्रदर्शन के लिए 49 अंक मिले जिससे वे अपने करियर के सबसे ज्यादा अंक 854 हासिल करने में सफल रहे।
 
टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (925) शीर्ष पर काबिज हैं, उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट (876), न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (868), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (860) और पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (826) शामिल हैं।
 
इसके अलावा अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में 406 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के शकीबुल हसन दूसरे जबकि इंग्लैंड के ब्रॉड तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच नियुक्ति में 2 महीने का समय और लगेगा : सौरव गांगुली