शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Kapil Dev
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (17:50 IST)

कपिल देव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके अश्विन

कपिल देव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके अश्विन - Ravichandran Ashwin, Kapil Dev
चेन्नई। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में पांचवें और आखिरी टेस्ट में मात्र एक विकेट लेने के कारण पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव का एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 75 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।  
               
अश्विन ने पांचवें टेस्ट से पहले तक चार मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे और इस साल उनके विकेटों की संख्या 71 पहुंच चुकी थी। उन्हें कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांच विकेट की जरूरत थी लेकिन अश्विन को पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला। अश्विन ने इस सीरीज में कुल 28 विकेट और 2016 में कुल 72 विकेट लिए।
             
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कपिल ने 1983 में 18 मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे जबकि अश्विन ने 2016 में 12 मैचों में 23.90 के औसत से 72 विकेट लिए जो इस साल किसी भी गेंदबाज के सर्वाधिक हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साल 2016 ने लौटाए भारतीय हॉकी के सुनहरे दिन