• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Modified: बासेटेरे (सेंट कीट्स) , रविवार, 17 जुलाई 2016 (14:21 IST)

अश्विन को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में रहने नाकाम

अश्विन को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में रहने नाकाम - Ravichandran Ashwin
बासेटेरे (सेंट कीट्स)। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर भारत के बाकी गेंदबाज शनिवार को यहां समाप्त हुए वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे और आखिरी दिन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उन्हें विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

 
बोर्ड एकादश ने अपनी दूसरी पारी सुबह 1 विकेट पर 26 रन से आगे बढ़ाई और आखिर में जब आखिरी सत्र में मैच समाप्त करने का फैसला किया गया तब उसका स्कोर 86 ओवरों में 6 विकेट पर 223 रन था। 
 
भारत ने बोर्ड एकादश को पहली पारी में 180 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से प्रभावित किया और तीसरे दिन भी 2 विकेट हासिल किए लेकिन अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते रहे।
 
भारतीय तेज गेंदबाज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ ही खेले गए पहले अभ्यास मैच में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। अब सभी का ध्यान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर रहेगा। शार्दुल ठाकुर और रवीन्द्र जडेजा ने दिन की शुरुआत की। 
 
मुंबई के तेज गेंदबाज ठाकुर को तुरंत ही कुछ मूवमेंट मिला। उन्होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके पहली पारी की तरह बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान किया लेकिन पहले दिन की तरह उन्हें सफलता नहीं मिली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में आमिर से भिड़ने के संकेत दिए विजेंदर ने