शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri Team India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (17:41 IST)

सीओए ने किया शास्त्री को कोच बनाने का समर्थन

सीओए ने किया शास्त्री को कोच बनाने का समर्थन - Ravi Shastri Team India
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने के क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के निर्णय का समर्थन किया है।
 
बीसीसीआई ने मंगलवार को हाई ड्रामे के बाद देर रात पूर्व क्रिकेटर और टीम निदेशक शास्त्री को टीम का कोच बनाए जाने की पुष्टि कर दी थी। गौरतलब है कि सीओए के प्रमुख विनोद राय ने मंगलवार शाम तक बोर्ड को टीम इंडिया का कोच चुने जाने के लिए हिदायत दे दी थी।
 
शास्त्री की नियुक्ति क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने की है जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। सीओए ने बुधवार को जारी अपने बयान में सलाहकार समिति के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सीएसी ने कोच को लेकर अपनी सिफारिशें दी थीं और कोच पद के लिए टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने हर पहलू को ध्यान में रखा था।
 
सीएसी ने शास्त्री को टीम का मुख्य कोच चुना है जबकि पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार चुना है। प्रशासकों की समिति ने कहा कि सलाहकार समिति ने कोच चुनने के काम को बहुत ही मेहनत और समर्पण के साथ पूरा किया। हम दिग्गज क्रिकेटरों की इस समिति से इसी बात की उम्मीद कर रहे थे।
 
सीओए ने भारतीय टीम के लिए कोच चुनने की प्रक्रिया के संपन्न होने पर सलाहकार समिति को शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि हम क्रिकेट इंडिया, बीसीसीआई और सीओए की ओर से सलाहकार समिति को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद करते हैं। हम पूर्ण रूप से सीएसी की सिफारिशों को स्वीकार करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोच टीम का मेंटर होता है। वह दोस्त और एक बड़ा भाई होता है। उसकी भूमिका ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच समन्वय और तालमेल बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाना होता है। खिलाड़ियों का ग्राउंड के बाहर भी मनोबल बनाए रखना कोच की जिम्मेदारी होती है जबकि कप्तान मैदान पर नेतृत्व करता है। कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवर व्यवहार के आसपास ही टीम का निर्माण होता है। वह टीम का चेहरा होता है जबकि कोच पीछे से उसका समर्थन करता है।
 
प्रशासकों की समिति ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी क्रिकेटरों को इसी उद्देश्य के साथ कप्तान और कोच चुनने का काम सौंपा गया है। अब जब उन्होंने अपना निर्णय कर लिया है तो सीओए पूर्ण रूप से उनके फैसले को स्वीकार करता है और हमारा मानना है कि कोच और कप्तान का यह नया संयोजन विश्वकप में टीम को नंबर 1 स्थान पर ले जाएगा।
 
सीओए ने साथ ही कोच को लेकर चल रही उठापठक को पीछे छोड़ने की भी सलाह देते हुए कहा कि अब सभी को पिछली सभी घटनाओं को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम, कप्तान, कोच और उसके सपोर्ट स्टाफ को आगामी विश्व कप की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देनी चाहिए। बीसीसीआई और सीओए भी भारतीय टीम को अपनी ओर से बधाई देता है।
 
शास्त्री पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के बाद टीम इंडिया के नए कोच होंगे। कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो गया था और उन्होंने आगे कोच बने रहने से इंकार करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था। कुंबले ने कप्तान विराट के साथ अपने मतभेदों के बाद पद से इस्तीफा दिया था। वे 1 वर्ष तक भारत के कोच रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्रह्मपुत्र और कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर