राजस्थान में फिर से क्रिकेट के गौरव को वापस लौटाने की कवायद...
इंडियन प्रीमियर लीग में कथित रूप से सट्टेबाजी का दंश राजस्थान रॉयल्स ने अपने सीने पर झेला और इस दंश को झेलने के बाद राजस्थान में फिर से क्रिकेट के गौरव को वापस लौटाने की शुरुआत हो चुकी है। इस गौरव को वापस लौटाने का बीड़ा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अमीन पठान ने उठाया है। यहां के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित 'रजवाड़ा राजस्थान टी20 प्रीमियर लीग' का दूसरा सत्र 6 से 23 फरवरी तक कोटा में आयोजित किया जाएगा। इसमें विदेशी क्रिकेटर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
अमीन पठान के प्रयासों का ही नतीजा है कि रजवाड़ा राजस्थान प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इसी सप्ताह प्रारंभ होने जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य राजस्थान क्रिकेट को दोबारा वह गौरव दिलाना है, जो गौरव कभी इंडियन प्रीमियर लीग में हुआ करता था। अमीन पठान वही कद्दावर शख्स हैं, जिन्होंने आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी को पटखनी देकर राजस्थान क्रिकेट की बागडोर अपने हाथों में ली है।
अमीन पठान के मित्र और इंदौर डिविजन क्रिकेट के साथ ही कई बार इंदौर और भोपाल विश्वविद्यालय की तरफ से क्रिकेट खेल चुके मानव पांडे ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि प्रीमियर लीग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए एसोसिएशन के चेयरमैन अमीन पठान हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि पिछले वर्ष रजवाड़ा राजस्थान प्रीमियर लीग का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस बार कोटा में होने जा रही प्रीमियर लीग में प्रतिदिन दो मैच आयोजित होंगे।
'रजवाड़ा राजस्थान टी20 प्रीमियर लीग' से जुड़े इंदौर के मानव पांडे
पांडे के अनुसार, हर साल प्रीमियर लीग के लिए तीन प्रमोशन होते हैं। इस साल तीन में से दो प्रमोशन दिल्ली में हुए, जबकि तीसरा प्रमोशन उदयपुर के लेक पैलेस में हुआ, जिसमें उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य भी शामिल हुए। उदयपुर का राज परिवार भी क्रिकेट में दिलचस्पी ले रहा है, जिससे स्थानीय क्रिकेटरों में नया जोश पैदा हुआ है। पांडे ने कहा कि रजवाड़ा राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन में अमीन पठान के पुत्र आनस पठान के साथ ही एक मैनेजिंग कमेटी भी गठित की गई है, जो पूरी लीग का संचालन करेगी।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अमीन पठान
मानव पांडे ने बताया कि लीग में भाग ले रही टीमें हैं- चित्तौड़ की चित्तौड्स चेतक, जोधपुर की जोधना रॉयल्स, उदयपुर की मेवाड़ रॉयल्स, अजमेर की मेरू वॉरियर्स, जैसलमेर की जैसल जगुआर, जयपुर की पिंक सिटी रॉयल्स, कोटा की चंबल टाइगर्स और बीकानेर की डेजर्ड्स चैलेंजर टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों में एक-एक विदेशी खिलाड़ी रहेगा।
'रजवाड़ा राजस्थान टी20 प्रीमियर लीग' टीमें इस प्रकार हैं :
जैसलमेर : ओवेश शाह (इंग्लैंड), पंकज सिंह, महेन्द्र सिंह, अमित गौतम, मोहम्मद अहमद, राहुल चहर, अफरोज खान, धनराज यादव, प्रभाष जोशी, अशोक सिंह, पिलोत सिंह, संदीप सैनी और सचिन मालव।
जयपुर : सनथ जयसूर्या (श्रीलंका), अशोक मेनारिया, अरिशत संघवी, रोहित शर्मा, सिद्धांत डोबाल, गौरव खत्री, यश कोठारी, नरेन्द्र तोमर, रजत बियाणी, अराफत खान, अभिमन्यु लाम्बा और कमलेश नागोरी।
बीकानेर : चार्ल्स कॉवेंट्री (जिम्बॉब्वे), दीपक चहर, प्रणय शर्मा, सुभांशु विजय, विनोद चावरिया, चंद्रपाल सिंह, सूर्य प्रकाश सुवालका, अजीम अख्तर, साकेत गौतम, अजय जानू, अभिषेक यादव और रजत चौधरी।
प्रीमियर लीग में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न टीमों के खिलाड़ी आईपीएल, रणजी ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अंडर 23 या फिर अंडर 19 में खेल चुके हैं।