• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajkot, blueprints, Alastair Cook
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:35 IST)

राजकोट ‘ब्लूप्रिंट’ था कि इंग्लैंड को कैसे खेलना चाहिए : कुक

राजकोट ‘ब्लूप्रिंट’ था कि इंग्लैंड को कैसे खेलना चाहिए : कुक - Rajkot, blueprints, Alastair Cook
मुंबई। भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को लगता है कि उनके खिलाड़ियों को राजकोट में पहले टेस्ट के प्रदर्शन को देखने की जरूरत है जिसमें उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेला था और मैच ड्रॉ कराया था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद टीम अगले 2 मैचों में रणनीति से भटक गई। विशाखापट्टनम और मोहाली में हुए पिछले 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा। अगर इंग्लैंड को सीरीज में जीवंत रहना है तो उन्हें चौथा मैच जीतना होगा। इंग्लिश मीडिया में टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के हवाले से कहा कि खिलाड़ियों को सकारात्मक इच्छा से खेलने की जरूरत है। कुक ने भी यहां चौथे मैच से पूर्व संध्या पर इसी बात पर जोर दिया।
 
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि बेलिस का यह स्पष्ट संदेश है, जो मैं जानता हूं। हम मोहाली के मैच के समाप्त होने के बाद एकसाथ बैठे थे और हमने चर्चा की थी कि हम कैसा खेल खेलना चाहते हैं। ट्रेवर और 2 कोचों के साथ बातचीत में यह बिलकुल सही चीज थी।
 
उन्होंने कहा कि राजकोट मैच हमारे लिए ‘ब्लूप्रिंट’ था, हम वहां सचमुच बहुत बढ़िया खेले थे और हम इस इच्छा के रूप में थोड़ा सा खिसक गए। उम्मीद है कि हम फिर से इसमें वापसी कर सकें। यह बात सिर्फ ट्रेवर ही नहीं कह रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में अंपायर भी दिखाएंगे रेड कार्ड!