द्रविड़ ने किया मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार, बोले...
बेंगलुरु। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर विश्वविद्यालय की मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार करते हुए कहा है कि वह खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करके खुद यह डिग्री हासिल करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति बी थिमे गौड़ा ने यहां एक बयान में कहा, 'राहुल द्रविड़ ने मानद उपाधि के लिए उन्हें चुने जाने पर बेंगलोर विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करने के साथ यह संदेश दिया है कि वह मानद उपाधि लेने के बजाय खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करने में किसी तरह का शिक्षण कार्य पूरा करके डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करेंगे।'
गौरतलब है कि द्रविड़ ने 2014 में गुलबर्गा विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लिया था। उन्हें तब मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए 12 लोगों में चुना गया था। (भाषा)