गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahane will lead the rest of India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (22:55 IST)

रहाणे करेंगे शेष भारत की अगुवाई, लॉयंस के खिलाफ राहुल होंगे भारत 'ए' के कप्तान

Rahane। रहाणे करेंगे शेष भारत की अगुवाई, लॉयंस के खिलाफ राहुल होंगे भारत 'ए' के कप्तान - Rahane will lead the rest of India
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 12 से 16 फरवरी तक नागपुर में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप मैच में शेष भारत टीम की अगुवाई करेंगे। एक दिन बाद ही टेस्ट सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल वायनाड में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ होने वाले दूसरे अनधिकृत टेस्ट में भारत 'ए' टीम की कप्तानी करेंगे।
 
 
शेष भारत का बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत दिखता है जिसमें भारतीय टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी शामिल हैं। रहाणे के अलावा अन्य सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रभावित करने वाले मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर मौजूद हैं जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम भी शामिल हैं।
 
सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल और बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा भी इसमें जगह बनाने में सफल रहे। शेष भारत और भारत 'ए' टीम में कलाई के स्पिनर मौजूद हैं। राजस्थान के राहुल वी. शेष भारत जबकि पंजाब के मयंक मार्कंडेय भारत 'ए' टीम में शामिल हैं।
 
शेष भारत टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल हक, रोनित मोरे, संदीप वारियर, रिंकू सिंह, स्नेल पटेल।
 
भारत 'ए' टीम : लोकेश राहुल (कप्तान), एआर ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, अंकित बावने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मार्कंडेय, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैन, वरुण आरुन। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैच से पहले टीम इंडिया को कुंबले की सलाह, यह हो आज मैच में टीम का गेम प्लान