पृथ्वी का डबल धमाका, विजय हजारे में बनाया लगातार दूसरा शतक, जड़े 17 चौके, 7 छक्के
नई दिल्ली: युवा बल्लेबाज और कप्तान पृथ्वी शॉ (165) की एक और तूफानी पारी ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को ध्वस्त कर दिया और मुंबई ने गुरुवार को पालम मैदान में यह मुकाबला 72 रन से जीत कर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
मुंबई की टीम दो साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसने 2018-19 सत्र में खिताब जीता था। मुंबई ने 49.2 ओवर में 322 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि कर्नाटक की टीम 42.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। मुंबई का रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने फाइनल में उत्तर प्रदेश के साथ मुकाबला होगा।
गजब की फाॅर्म में खेल रहे 21 साल के पृथ्वी ने लगातार दूसरा और इस सत्र का चौथा शतक जड़ा। पृथ्वी ने ग्रुप चरण में जयपुर में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105, पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 और क्वार्टरफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 122 गेंदों पर 17 चौकों और सात छक्कों की मदद से 165 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ इस ही के साथ पृथ्वी शॉ विजय हजारे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज तो बने ही हैं। साथ ही किसी स्कोर का पीछा करते वक्त सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। विराट और धोनी के 183 रनों को उन्होंने कल ही तोड़ा है।
यशस्वी जायसवाल (6) का विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरने के बाद पृथ्वी ने आदित्य तारे (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन और शम्स मुलानी (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन की बड़ी साझेदारी की। पृथ्वी की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साझेदारी में मुलानी का योगदान मात्र 45 रन का था। पृथ्वी चौथे बल्लेबाज के रूप में 41वें ओवर में 234 के स्कोर पर आउट हुए। शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 27 और अमन हकीम खान ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए।
मुंबई की टीम आखिरी ओवर में 322 रन पर सिमट गई, लेकिन यह स्कोर अंत में कर्नाटक पर काफी भारी पड़ा। कर्नाटक की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 64 रन पर तीन विकेट व्यशक वी ने 56 रन पर चार विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की टीम कप्तान रविकुमार समर्थ को दूसरे ही ओवर में गंवाने के बाद संभल नहीं पाई, हालांकि आईपीएल स्टार देवदत्त पडिकल ने 64 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद कर्नाटक की पारी पटरी से उतर गई। करुण नायर ने 29, श्रेयस गोपाल ने 33, शरत बीआर ने 61 और कृष्णप्पा गौतम ने 28 रन बनाए, लेकिन मुंबई का बड़ा स्कोर कर्नाटक की उम्मीदों पर भारी पड़ गया।मुंबई के लिए तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिए।(वार्ता)