गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw dropped from Mumbais Ranji Squad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (16:48 IST)

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

फिटनेस और अनुशासन कारणों से शॉ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर

Prithvi Shaw
शीर्षक्रम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है।मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच होना है।

भारत के लिये 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 T20I मैच खेल चुके शॉ एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं।पृथ्वी भारतीय क्रिकेट टीम से 2021 से दूर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था।

समझा जाता है कि 24 वर्ष के शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है।कई फैंस के मन में चिंता भी थी कि साल 2018 के अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान बच्चे जैसे लगते थे और अब 23 साल की उम्र में भी उनका यह हाल हो गया।

मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिये। एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिये अपवाद नहीं हो सकता।’’
शॉ ने दो रणजी मैचों में 7 , 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाये हैं। मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है।

उनकी जगह बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे।भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाये थे।