शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Poonam Yadav
Written By
Last Modified: कोलंबो , सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (15:01 IST)

पूनम के पंजे से जिम्बाब्वे 60 पर ढेर, भारत जीता

पूनम के पंजे से जिम्बाब्वे 60 पर ढेर, भारत जीता - Poonam Yadav
कोलंबो। लेग स्पिनर पूनम यादव (19 रन पर 5 विकेट) के पंजे से भारतीय महिला टीम ने जिम्बाब्वे को मात्र 60 रन पर ढेर कर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर का ग्रुप 'ए' मुकाबला सोमवार को 9 विकेट से जीत लिया।

 
सुपर सिक्स में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने जिम्बाब्वे को 28.5 ओवरों में 60 रन पर लुढ़काने के बाद 9 ओवर में ही 1 विकेट पर 61 रन बनाकर 246 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत ने इससे पहले थाईलैंड को 55 रन पर लुढ़काकर 9 विकेट से मैच जीता था। 
 
जिम्बाब्वे की पारी में मैरी एन. मुसोंदा ने 60 गेंदों में 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। प्रिसियस मरांगे ने 12 रन का योगदान दिया। 4 खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल सकीं। लेग स्पिनर पूनम यादव ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। 
 
पूनम ने अपने करियर में पहली बार 1 मैच में 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन पर 4 विकेट था। राजेश्वरी गायकवाड़ को 18 रन पर 2 विकेट मिले जबकि मानसी जोशी और सोनी यादव ने 1-1 विकेट लिया। 
 
भारत ने 9 ओवर में ही मैच निपटा दिया। वेदा कृष्णामूर्ति ने 16 गेंदों में 6 चौके उड़ाते हुए 29 रन ठोंके। मोना मेशराम ने 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 21 और हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने 1 विकेट पर 61 रन बनाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इरफान पठान के कहर से उत्तर क्षेत्र ढेर