गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pooja Vastrakar shines with the ball against Newzealand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 मार्च 2022 (15:21 IST)

INDvsNZ: गेंद से पूजा वस्त्राकर का कमाल, 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को रोका 260 रन पर

INDvsNZ: गेंद से पूजा वस्त्राकर का कमाल, 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को रोका 260 रन पर - Pooja Vastrakar shines with the ball against Newzealand
पाकिस्तान के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाली पूजा वस्त्राकर ने आज मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद से भी कमाल दिखाया। अपने 10 ओवर के कोटे में उन्होंने सिर्फ 34 रन दिए और 4 विकेट लिए। जिसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन (35) और एमी सैटर्थवेट (75) के विकेट शामिल थे। वह 47वें ओवर में हैट्रिक से चूक गई। इसके अलावा एक कीवी खिलाड़ी को उन्होंने रन आउट करवाया।
न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 260 रन बना लिए। न्यूजीलैंड की टीम अगर यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट में उसकी यह दूसरी हार होगी। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था।

स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो जबकि दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी ने एक एक विकेट लिया।न्यूजीलैंड के लिये सैटर्थवेट ने 84 गेंद में 75 और एमेलिया केर ने 64 गेंद में 50 रन बनाये। कैटी मार्टिन ने 41 रन का योगदान दिया।