तस्मानिया के ब्रांड एम्बेसेडर बने रिकी पोंटिंग
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को उनके गृह राज्य तस्मानिया का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है और वे राज्य में सरकार समर्थित व्यापार मिशन से जुड़ेंगे जिसका काम निर्यात के अवसर तलाशने होगा।
पोंटिंग 2 से 11 सितंबर तक भारत, श्रीलंका, इंडोनिशया और सिंगापुर की यात्राओं के दौरान तस्मानिया के दूत के रूप में काम करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा, ऊर्जा व पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि होंगे।
तस्मानिया के प्रधानमंत्री विल होजमैन ने कहा कि पोंटिंग भारत दौरे के लिए प्रतिनिधिमंडल से जुड़ेंगे, जहां वे उच्चस्तरीय व्यावसायिक संबधों और शिक्षा से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जुड़े रहेंगे। इसके अलावा प्रांत के खाद्य और पेय पदार्थों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि पोंटिंग की उपस्थिति से उनके लिए भारत जैसे देश में दरवाजे खुलेंगे। होजमैन ने कहा कि रिकी पोंटिंग की हमारे दल में मौजूदगी से काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही वहां अच्छे संबंध स्थापित कर रखे हैं। रिकी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच हैं जिन्होंने 2015 में चैंपियनशिप जीती थी।
पोंटिंग ने भी कहा कि वे इस व्यापार मिशन का हिस्सा बनने को लेकर खुश हैं तथा मैं तस्मानिया का औपचारिक तौर पर दूत बनकर और अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों से अपने गृह राज्य की मदद करने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे तस्मानियाई होने पर गर्व है और अपने प्रांत को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करना चाहता हूं।
अंतरराष्ट्रीय मैच रैफरी डेविड बून, तस्मानिया के आईपीएल खिलाड़ी जॉर्ज बैली और जेम्स फाकनर श्रीलंका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। (भाषा)