शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Philip Hughes, Ian Chappell, short pitch bouncer
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 30 नवंबर 2014 (14:59 IST)

ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण होगा प्रभावित : चैपल

ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण होगा प्रभावित : चैपल - Philip Hughes, Ian Chappell, short pitch bouncer
मेलबोर्न। दुनियाभर के क्रिकेट जगत की तरह इयान चैपल भी बाउंसर पर फिलिप ह्यूज की मौत से सदमे में हैं और ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि उनके देश के तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में लिखा क‍ि बुरी यादें ताजा होने के बीच यह स्वाभाविक है कि किसी भी गेंदबाज को शॉर्ट पिच गेंद का इस्तेमाल करने में हिचक होगी जबकि उसके गंभीर नतीजे सामने हैं। यह हिचक भारतीय आक्रमण से अधिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को प्रभावित करेगी।

उन्होंने कहा क‍ि बाउंसर को ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का अहम हथियार माना जाता है। इन हालात में कोई भी गेंदबाज बल्लेबाज को चोट नहीं पहुंचाना चाहेगा और इसका ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण पर बड़ा असर पड़ेगा। चैपल ने कहा कि खिलाड़ियों को अपना काम करना होगा।

इस श्रृंखला के कार्यक्रम में पहले ही फेरबदल किया जा चुका है। पहला टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है जिससे कि खिलाड़ी ह्यूज के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले सकें, जो 3 दिसंबर को होगा।

चैपल ने कहा क‍ि गाबा में क्रिकेट उस सामान्य जज्बे के साथ नहीं खेला जाएगा जैसे खेला जाता है, लेकिन यह संभवत: सभी खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार होगा। बाउंसर नहीं रुकेंगी। बल्लेबाजों के दिमाग में भ्रम पैदा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन मुझे संदेह है कि एससीजी त्रासदी के बाद इस गेंद का इस्तेमाल उतने की तूफानी तरीके से किया जाएगा। (भाषा)