• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phil Hughes, Sean Abbott, Australia batsman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (15:29 IST)

कैसी है ह्यूज को बाउंसर फेंकने वाले गेंदबाज की स्थिति

कैसी है ह्यूज को बाउंसर फेंकने वाले गेंदबाज की स्थिति - Phil Hughes, Sean Abbott, Australia batsman
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबजा फिल ह्यूज की मौत क्रिकेट जगत में एक दु:खद हादसा कही जा सकती है। शैफील्ड शील्ड  मैच के दौरान घायल फिलिप ह्यूज गेंदबाज शॉन एबट की बाउंसर पर घायल हो गए थे।  ह्यूज जब 63 रन पर बैटिंग कर रहे थे तभी सीन एबॉट की एक बाउंसर को वह ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद उनके हेलमेट पहने सिर से टकराई।

उन्हें इलाज के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद ह्यूज कोमा में चले गए। गुरुवार सुबह उनकी मौत की खबर आई जिससे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया।  क्या ह्यूज की मौत का जिम्मेदार शॉन एबट को माना जाना चाहिए, जिनकी बाउंसर का शिकार ह्यूज हुए? कई तेज़ गेंदबाज़ों ने न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से खेलने वाले एबट का बचाव किया।

एबट सबसे पहले ह्यूज़ की मदद के लिए भागने वालों में थे। इससे एबट की खेल भावना का पता लगता है।
ह्यूज को चोट लगने के बाद ही एबट की काउंसलिंग हुई थी ताकि उनकी मनःस्थिति ठीक रखी जा सके।  आलराउंडर तेज़ गेंदबाज़ एबट का करियर अभी परवान ही चढ़ रहा था।

पिछले ही महीने ही एबट को टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। दुनिया भर के बड़े क्रिकेटरों ने ह्यूज की मौत पर दु:ख के साथ ही एबट के समर्थन में संदेश दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस समय एबट के बारे में कोई बुरा नहीं सोच रहा, सब लोग उनके साथ हैं, जो हुआ वह अजीबोग़रीब क़िस्म की दुर्घटना है। (एजेंसियां)