शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 14 मई 2015 (20:00 IST)

पाक ने बांग्लादेश को दिया न्योता

Pakistan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश को अपने यहां घरेलू श्रृंखला खेलने के लिए बुलाया है। हालांकि यहां आतंकवादी हमले के बाद जिम्बाब्वे का तय दौरा भी खटाई में पड़ने की संभावना बन गई है। 
 
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में कल इस्माइली समुदाय से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 18 महिलाओं सहित 46 लोग मारे गए।
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत से लौटने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में अधिक टीमें पाकिस्तान का दौरा करेंगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश बोर्ड को अपनी टीम भेजने का न्यौता दिया है और उन्होंने सकारात्मक रवैया दिखाया। ढाका में अधिकारियों के साथ मेरी चर्चा सकारात्मक रही।’ पीसीबी प्रमुख ने भारत-पाक द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने पर चर्चा करने से पहले कुछ दिन ढाका में बिताये थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश को पाकिस्तान में श्रृंखला खेलने के लिए आमंत्रित किया। हमने उनसे अपनी अंडर-19 टीम और महिला टीम भी पाकिस्तान भेजने के लिए कहा है। उनकी महिला टीम का दौरा अगस्त तक संभव हो सकता है।’ (भाषा)