शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani Model Mathira became MS Dhonis Fan
Written By WD
Last Updated : गुरुवार, 23 जून 2016 (12:05 IST)

धोनी ने पाकिस्तानी मॉडल का दिल जीता, पाक खिलाड़ियों ने भगाया...

धोनी ने पाकिस्तानी मॉडल का दिल जीता, पाक खिलाड़ियों ने भगाया... - Pakistani Model Mathira became MS Dhonis Fan
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस इनकी कप्तानी के साथ साथ इनके विनम्र और शांत स्वभाव के भी मुरीद है। इसी स्वभाव के कारण इन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। धोनी के इस अंदाज ने एक पाकिस्तानी मॉडल का दिल जीत लिया है। मथिरा मोहम्मद नाम की मॉडल ने अपने एक इंटरव्यू में धोनी की विनम्रता का जिक्र किया और उनके साथ घटी घटना के बारे में बताया।
 

मथिरा ने कहा, 'जब टीम इंडिया पाकिस्तान टूर पर आई थी तब मैं उस होटल में डिनर कर रही थी जिस होटल में दोनों टीमों के खिलाड़ी भी पहुंचे थे। उन स्टार्स क्रिकेटर्स को देखकर मैं खुद को रोक नहीं पाई और ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गई। कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने मुझे ऑटोग्राफ तो दिए, लेकिन मुझ पर भड़क भी गए। उन्होंने फटकारते हुए कहा कि इस लड़की में जरा भी तमीज नहीं। कम से कम खाने के वक्त तो डिस्टर्ब न करे।'

अगले पन्ने पर कैसे धोनी ने जीता मथिरा का दिल और मथिरा के हॉट फोटो.. 

मथिरा ने कहा, ऐसा सुनकर मैं काफी दुखी हो गई थी लेकिन फिर भी एक इंडियन क्रिकेटर ने मुझे बुलाया और कहा कि हम भी क्रिकेटर हैं, यहां आकर अपनी कैप पर ऑटोग्राफ लो। वह भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं महेंद्र धोनी थे। धोनी ने ना सिर्फ मुझे ऑटोग्राफ दिया, बल्कि कुछ देर मुझे पास बैठाकर रिलैक्स भी किया बस इसके बाद से ही मथिरा अक्सर ही धोनी की तारीफें करने के कारण पाकिस्तान में सुर्खियों में रहती हैँ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐसे ही एक पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच विराट की फैन हुई थी।
ये भी पढ़ें
यूरो 2016 फुटबॉल में हिंसा और हुड़दंग