रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, West Indies,
Written By
Last Modified: शारजाह , सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (18:25 IST)

पाकिस्तान ने सीरीज जीती

पाकिस्तान ने सीरीज जीती - Pakistan, West Indies,
शारजाह। बाबर आजम (123) और शोएब मलिक (90) के बीच 169 रनों की मजबूत साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे दिन-रात्रि वनडे में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराने के साथ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त कायम कर ली है।
पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 278 रन ही बना सकी। लगातार दूसरी हार के साथ विंडीज ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। इससे पहले उसे 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में भी 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था।
 
अनुभवी बल्लेबाज बाबर ने लगातार अपना दूसरा शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 126 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 123 रन बनाए। शोएब ने 84 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 90 रनों और सरफराज अहमद ने 47 गेंदों में 7 चौके लगाकर नाबाद 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। बाबर और शोएब ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
 
वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 51 रनों पर ओपनर अजहर अली (9) और इमाद वसीम (11) के विकेट लिए जबकि अल्जारी जोसफ ने 62 रनों पर शार्जिल खान (24) और बाबर आजम (123) के विकेट लिए। सुनील नारायण को 1 विकेट मिला।
 
मेहमान टीम वेस्टइंडीज की पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वे जीत तक नहीं पहुंच सके। ओपनर जॉनसन चार्ल्स (2) के सस्ते में आउट होने के बाद क्रेग ब्रेथवेट ने 39 रन बनाए। डैरेन ब्रावो ने 61 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और क्रेग के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।
 
मार्लोन सैम्युअल्स ने 57 रनों की अहम पारी खेली और चौथे विकेट के लिए दिनेश रामदीन (34) के साथ 67 रन जोड़े। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज जीत के लिए जरूरी साझेदारी नहीं कर सके। कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
 
पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 48 रनों पर 2 विकेट निकाले और इमाद वसीम तथा मोहम्मद आमिर ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में बाबर को 'मैन ऑफ द' मैच चुना गया। इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 5 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
समीर 'थाईलैंड' में और सौरभ खेलेंगे 'रूस' में