शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. पाकिस्तान ने श्रीलंका से जीती सीरीज, दानुष्‍का ने जड़ा शानदार शतक
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (22:06 IST)

पाकिस्तान ने श्रीलंका से जीती सीरीज, दानुष्‍का ने जड़ा शानदार शतक

Pakistan-Sri Lanka ODI match | पाकिस्तान ने श्रीलंका से जीती सीरीज, दानुष्‍का ने जड़ा शानदार शतक
कराची। पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका (SriLanka) के ओपनर दानुष्‍का गुणातिलका (Danushka Gunatilaka) की 133 रन की शतकीय पारी की मेहनत पर पानी फेरते हुए तीसरा और अंतिम वनडे बुधवार को 5 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 297 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की पारी में 74 रन बनाने वाले आबिद अली को मैन ऑफ द मैच और बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

लक्ष्य बड़ा था लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे आसान बना दिया और 10 गेंद पहले मैच समाप्त कर दिया। मैन ऑफ द मैच आबिद अली ने मात्र 67 गेंदों पर 10 चौके जमाते हुए 74 रन की शानदार आक्रामक पारी खेली। आबिद ने पहले विकेट के लिए फखर जमान के साथ 123 रन की ठोस साझेदारी की। जमान ने 91 गेंदों पर 76 रन में 7 चौके और एक छक्का लगाया।

बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 31 रन, कप्तान सरफराज अहमद ने 33 गेंदों पर 23 रन, हैरिस सोहैल ने 50 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन और इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

इससे पहले श्रीलंका की पारी में दानुष्‍का गुणातिलका ने 134 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 133 रन बनाए, लेकिन उनका शानदार शतक टीम को जीत नहीं दिला सका। कप्तान लाहिरू तिरिमाने ने 36, मिनोद भानुका ने 36 और दासुन शनाका ने 43 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 50 रन पर 3 विकेट लिए।
Photo courtesy : Twitter