शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, Sri Lanka, Karachi, Sunday, match postponed
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (21:21 IST)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला वनडे मुकाबला एक दिन के लिए टला

Pakistan
कराची। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। 
ALSO READ: Pakistan- SriLanka के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारी बारिश के कारण रद्द 
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारी बारिश के कारण मैदान की आउटफील्ड गीली है और रविवार को खेले जाने वाले मैच को सोमवार के लिए टाल दिया गया। 
 
मैच टलने से कराची को 10 साल में पहली बार वनडे मैच की मेजबानी के लिए अब और इंतजार करना होगा। पीसीबी ने कहा कि यह फैसला श्रीलंका क्रिकेट से सलाह के बाद लिया गया। 
पीसीबी से जारी बयान में कहा गया, यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि मैदानकर्मियों को मैदान तैयार करने का मौका मिल सके। उन्हें इसके लिए 2 दिन लगेंगे। 
 
आईसीसी ने भी इसकी जानकरी दी, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार 29 सितंबर को खेले जाने वाले मैच को बारिश के कारण सोमवार 30 सितंबर के लिए टाल दिया गया। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच भी धुल गया था। 
 
उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, क्या आपने कभी इतनी भारी बारिश के बारे में सुना है जिसने 2 दिन पहले ही मैच को धो दिया हो?
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दायर किया संपूरक आरोप-पत्र