सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan England Test series, Sami Aslam, fifty, Azhar Ali
Written By
Last Updated :बर्मिंघम , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (00:41 IST)

असलम और अजहर ने किया पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी

असलम और अजहर ने किया पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी - Pakistan England Test series, Sami Aslam, fifty, Azhar Ali
बर्मिंघम। सलामी बल्लेबाज समी असलम की बेदाग अर्धशतकीय पारी और अजहर अली के शानदार प्रयास से पाकिस्तान ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 154 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी कर दिया। पाकिस्तान अब इंग्लैंड से केवल 143 रन पीछे है।
इंग्लैंड की टीम कल अपनी पहली पारी में 297 रन ही बना पाई थी। श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे असलम (नाबाद 69) और अजहर (नाबाद 72) ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट चौथी गेंद पर ही गंवा दिया था। पाकिस्तान ने तब खाता भी नहीं खोला था। हफीज ने जेम्स एंडरसन की आफ स्टंप से बाहर निकलती शॉर्ट पिच गेंद पर प्वाइंट पर खड़े गैरी बैलेन्स को कैच थमाया।
 
इस तरह से असलम और अजहर दूसरे विकेट के लिए  154 रन जोड़ चुके हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दूसरे विकेट के लिए  पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछले पांच साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान ने कल पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था और अब असलम ने शानदार वापसी की। 
 
उन्होंने अब तक बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजों का सामना किया। दूसरी तरफ अजहर को दो बार जीवनदान मिला। असलम ने अब तक 155 गेंदें खेलकर आठ चौके लगाए हैं जबकि अजहर की 172 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक में पांच नए खेल होंगे शामिल