पाकिस्तान की जीत में चमके यासिर
जमैका। लेग स्पिनर यासिर शाह (154 रन पर आठ विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 63 रन पर छ: विकेट झटककर शाह ने मेजबान टीम को 52.4 ओवर में मात्र 152 पर ढेर कर दिया था जिससे कैरेबियाई टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए मात्र 32 रन का मामूली लक्ष्य ही हासिल कर सकी।
पाकिस्तान ने 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 36 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। कप्तान मिस्बाह उल हक ने नाबाद 12 रन और बाबर आजम ने नाबाद नौ रन बनाए। शैनन गैबरिएल, अल्जारी जोसेफ और देवेंद्र बिशू को एक-एक विकेट मिला।
लेग स्पिनर यासिर पाकिस्तान की जीत में हीरो रहे जिन्होंने वेस्टइंडीज के दोनों पारियों में कुल आठ विकेट निकाले। यासिर ने दूसरी पारी के छ: विकेट की बदौलत टेस्ट में नौवीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज की। वे अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुने गए। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम कल पाकिस्तान से 121 रन पीछे थी और सुबह उसने चार विकेट पर 93 रन से पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन यासिर ने ओपनर कार्लोस ब्रेथवेट (14), कीरोन पावेल (49), शिमरोन हेत्माएर (20), शाई होप (6), अल्जारी जोसेफ (1) और शैनन गैबरिएल (0) के विकेट लेकर कैरेबियाई पारी को दो घंटे में ही 152 पर ढेर कर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले यासिर ने विंडीज की दूसरी पारी में कल ही चार विकेट निकाल लिए थे। यासिर के अलावा मोहम्मद आमिर ने 20 रन पर एक, मोहम्मद अब्बास ने 35 रन पर दो और वहाब रियाज ने 29 रन पर एक विकेट लिया। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच 30 अप्रैल से 4 मई तक ब्रिजटाउन और तीसरा और अंतिम मैच रोसेयू में 10 से 14 मई तक खेला जाएगा। (वार्ता) (photo Courtesy: twitter)