• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, cricket matches, BCCI, Anurag Thakur
Written By
Last Modified: कोझीकोड , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (21:37 IST)

भारत नहीं खेलेगा पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच

Pakistan
कोझीकोड। हाल ही में उरी में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद के समर्थक इस पड़ोसी मुल्क के साथ भविष्य में किसी प्रकार का क्रिकेट संभव नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के उरी में हाल ही में हुए हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे। ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक देश है और उसके साथ किसी प्रकार की क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। इसके अलावा वर्ष 2009 से पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर  लीग (आईपीएल) में भी शिरकत नहीं की है। पाकिस्तान ने इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट  सीरीज के लिए काफी प्रयास किए है लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल नहीं रहा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
2024 ओलंपिक में 50 पदकों के लिए रणनीति...