बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak wins series against West Indies
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (10:34 IST)

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला जीती

Pakistan
दुबई। कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 16 रनों से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
 
कप्तान सरफराज ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि खालिद लतीफ (40) और शोएब मलिक (37) ने भी उम्दा योगदान योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 160 रन बनाए।
 
वेस्टइंडीज की टीम का शीर्षक्रम लगातार दूसरे दिन नाकाम रहा और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण की 17 गेंद में 30 रन की पारी के बावजूद टीम 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। नारायण अंतिम गेंद पर आउट हुए। वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (13 रन पर 3 विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्षक्रम को ध्वस्त किया। हसन अली ने भी 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
धोनी की तरह परफेक्ट है सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट : मोरे