गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. One defeat in test series may close all doors of WTC final
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (17:13 IST)

टेस्ट सीरीज में एक और हार, कर देगी ICC टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर

टेस्ट सीरीज में एक और हार, कर देगी ICC टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर - One defeat in test series may close all doors of WTC final
इस सीरीज से पहले भारत के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सफर आसान दिख रहा था लेकिन  चेन्नई की एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत की इंग्लैंड के हाथओं 227 रनों से हार ने रास्ता मुश्किल बना दिया है। 
 
पहला टेस्ट हार जाने के बाद भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए चार मैचों की यह सीरीज 2-1 या 3-1 के अंतर से जीतनी है जबकि इंग्लैंड को 3-1, 3-0 या 4-0 से जीत हासिल करनी है। 
 
इसका मतलब यह है कि अगले तीन टेस्ट मेें अगर भारत 1 मैच भी हारेगा तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा। यहां से भारत ज्यादा से ज्यादा एक मैच ड्रॉ खेलने का जोखिम ले सकता है। अगला मैच भी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। वहीं तीसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से अहमदाबाद में होना है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा स्थगित कर दिया था और वह अब तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भारत-इंग्लैंड सीरीज के परिणाम पर टिकी हैं और इस सीरीज का ड्रा होना ही उसे फ़ाइनल में पहुंचा सकता है। न्यूज़ीलैंड की टेस्ट चैंपियनशिप में सीरीज पूरी हो चुकी हैं और उसने जून में लॉर्ड्स में होने वाले फ़ाइनल में जगह बना ली है क्योंकि उसकी स्थिति में अब कोई बदलाव नहीं होना है। (वेबदुनिया डेस्क)