शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. off spinner Nathan Lyon, Australian cricket
Written By
Last Modified: पल्लेकल , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (22:44 IST)

नाथन लियोन बने 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर

नाथन लियोन बने 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर - off spinner Nathan Lyon, Australian cricket
पल्लेकल। नाथन लियोन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया इतिहास रचा। वे टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गए हैं। लियोन ने श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। 
 
अपना 55वां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ ही गाले में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लियोन से पहले चार स्पिनरों शेन वार्न (708), रिची बेनो (248), क्लेरी ग्रिमेट (216) और स्टुअर्ट मैकगिल (208) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लिए थे लेकिन ये सभी लेग स्पिनर थे। 
 
लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ह्यूज ट्रंबल थे जिन्होंने 141 विकेट लिए थे। लियोन और ट्रंबल के बाद इस श्रेणी एशले मैलेट (132 विकेट), ब्रूस यार्डली (126) और इयान जॉनसन (109 विकेट) का नंबर आता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म देखने को उत्सुक ब्रेट ली