शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Notice to Gujarat Lions over unpaid Entertainment Tax
Written By
Last Modified: राजकोट , बुधवार, 7 जून 2017 (08:09 IST)

गुजरात लायंस ने नहीं चुकाया मनोरंजन कर, मिला नोटिस

गुजरात लायंस ने नहीं चुकाया मनोरंजन कर, मिला नोटिस - Notice to Gujarat Lions over unpaid Entertainment Tax
राजकोट। जिला प्रशासन ने आईपीएल क्रिकेट टीम ‘गुजरात लायंस’ को नोटिस जारी करके मालिकों से आईपीएल के पिछले सत्र के लिए डेढ करोड़ रुपए का मनोरंजन कर भरने को कहा।
 
नोटिस में मालिकों से वर्तमान वर्ष के कर की गणना करने के लिए इस सत्र के लिए बिकी टिकटों की जानकारी देने को कहा। गुजरात लायंस ने हालिया संपन्न आईपीएल सत्र में यहां खांदेरी स्टेडियम में पांच मैच खेले थे।
 
जिलाधिकारी विक्रांत पांडेय ने कहा, 'हमने कुछ दिन पहले गुजरात लायंस को नोटिस जारी करके टीम मालिकों से इस साल बिकी टिकटों की जानकारियां देने और पिछले सत्र के लिए मनोरंजन कर का भुगतान करने को कहा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से...