शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nicholas Henry, New Zealand A Cricket Team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (18:37 IST)

हेनरी संभालेंगे भारत दौरे में 'न्यूजीलैंड ए' की कमान

हेनरी संभालेंगे भारत दौरे में 'न्यूजीलैंड ए' की कमान - Nicholas Henry, New Zealand A Cricket Team
क्राइस्टचर्च। 'न्यूजीलैंड ए' की टीम आगामी 19 सितंबर से कप्तान निकोलस हेनरी के नेतृत्व में भारत का दौरा करेगी, जहां मेहमान टीम को 23 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 'भारत ए' के खिलाफ दो चार दिवसीय और पांच वनडे मैच खेलने हैं। 
         
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। भारत ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ए की 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की गई है। पूर्व तेज गेंदबाज शेन बोंड टीम के प्रमुख हैं। दौरे के सभी मैच विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। 
         
भारत दौरे पर होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज जीत रावल, मैट हेनरी, लॉकी फग्यूर्सन और कोलिन मुनरो को न्यूजीलैंड ए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, गेंदबाज ईश सोढ़ी को भी टीम में जगह मिली है।  
           
वनडे टीम में एक बदलाव किया गया है। जीत रावल के स्थान पर विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है। चोटिल डग ब्रैसवेल को टीम से बाहर रखा गया है। 
 
न्यूजीलैंड ए टीम के चयनकर्ता प्रमुख गेविन लार्सन ने 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा, टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है और सभी के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक नई परीक्षा है, लेकिन साथ ही उनके पास सीखने का भी अच्छा अवसर है।
            
न्यूजीलैंड ए की टीम 19 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगी। दौरे का पहला चार दिवसीय मैच 23 से 26 सितंबर तक विजयवाड़ा में और दूसरा 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक विजयवाड़ा में ही खेला जाएगा। 
           
वनडे सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को, दूसरा आठ को, तीसरा 10 को, चौथा 13 को और पांचवां 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। 
 
न्यूजीलैंड ए टीम इस प्रकार है :  
निकोलस हेनरी (कप्तान), टॉड एस्ले, टॉम ब्लैंडेल (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, लॉकी फग्यूसन, मैट हेनरी, स्कॉट कुजेग्लिन, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), सेठ रेंस, जीत रावल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, सीन सोलिया, जॉर्ज वॉर्कर, विल यंग। 
(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'शिनहान डोंगहाए ओपन' में खिताब बचाने उतरेंगे भुल्लर