• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand won T20 series due to Martin Guptill's explosive innings
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मार्च 2021 (19:23 IST)

मार्टिन गुप्टिल की विस्फोटक पारी से न्यूज़ीलैंड ने जीती टी-20 सीरीज

मार्टिन गुप्टिल की विस्फोटक पारी से न्यूज़ीलैंड ने जीती टी-20 सीरीज - New Zealand won T20 series due to Martin Guptill's explosive innings
वेलिंग्टन। ओपनर मार्टिन गुप्टिल की 71 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 15.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 143 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

गुप्टिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूज़ीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। गुप्टिल ने 46 गेंदों पर 71 रन की विस्फोटक पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में कप्तान आरोन फिंच ने 36, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 44 और मार्क्स स्टोइनिस ने 26 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सोढी ने 24 रन पर तीन विकेट, टिम सऊदी ने 38 रन पर दो विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

न्यूज़ीलैंड के लिए गुप्टिल के 71 रन के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 36 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 34 रन बनाए।गुप्टिल और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने के लिए आईसीसी पर साधा निशाना