शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand, Kane Williamson, Bangladesh, T20 match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (18:49 IST)

केन-कोलिन के विस्फोट से जीता न्यूजीलैंड

केन-कोलिन के विस्फोट से जीता न्यूजीलैंड - New Zealand, Kane Williamson, Bangladesh, T20 match
नेपियर। कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 73) और कोलिन डी ग्रैंडहोमे (नाबाद 41) की बेहतरीन पारियों से न्यूजीलैंड ने यहां मंगलवार को मैकलीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला ट्वंटी 20 मैच छह विकेट से जीत लिया।
        
बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और महमूदुल्लाह ( 52) की अर्धशतकीय पारी से निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 141 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड ने 18 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
        
छोटे लक्ष्य के बावजूद कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11 वें ओवर तक मात्र 62 रन पर अपने चार विकेट गंवाए लेकिन फिर कप्तान विलियम्सन और छठे नंबर के बल्लेबाज ग्रैंडहोमे ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवर में 81 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
         
विलियम्सन ने 55 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 73 रन बनाए  और साथ ही अपना छठा ट्वंटी 20 अर्धशतक भी पूरा किया। कीवी कप्तान को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला। 
 
ग्रैंडहोमे ने 22 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 41 रन बनाए और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। बांग्लादेश  के लिए  ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, रूबेल हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक एक विकेट लिए।
                 
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में वनडे सीरीज में शून्य, एक और तीन रन बनाकर निराश करने वाले महमूदुल्लाह ने अकेले दम पर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 47 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 52 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जो उनका इस प्रारूप में तीसरा अर्धशतक है। लेकिन वह टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 मैच में पहली जीत नहीं दिला सके।
                 
न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारूप में पदार्पण करने वाले गेंदबाज लॉकी फग्युर्सन ने 32 रन पर बांग्लादेश के सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लॉकी ने अपनी पहली ही दो गेंदों पर दो विकेट निकाले लेकिन महमूदुल्लाह ने उन्हें हैट्रिक से रोक दिया। 
 
उन्होंने अपने फाइनल ओवर में महमूदुल्लह को आउट किया। बेन व्हीलर ने 22 रन पर दो और ग्रैंडहोमे तथा मिशेल सेंटनेर ने एक एक विकेट लिया। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के शेष दो ट्वंटी 20 छह और आठ जनवरी को माउंट माउनगनुई में खेले जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑकलैंड में सेरेना विलियम्स की विजयी शुरुआत