मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand cricket team, Corey Anderson
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:32 IST)

न्यूजीलैंड की टीम में चोटिल खिलाड़ियों की तिकड़ी

न्यूजीलैंड की टीम में चोटिल खिलाड़ियों की तिकड़ी - New Zealand cricket team, Corey Anderson
वेलिंगटन। तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनगन, एडम मिल्ने और ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की तिकड़ी चोट के बाद अपनी फिटनेस साबित कर चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में वापसी करने जा रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंग्लैंड में 1 से 18 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। 
 
मैक्लेनगन और मिल्ने ने आखिरी बार 2016 की शुरुआत में राष्ट्रीय टीम की ओर से वन-डे खेला था और गत वर्ष चोट के कारण वे अधिकतर सत्र मैदान से बाहर रहे थे, वहीं एंडरसन को पीठ में दर्द की गंभीर समस्या है और वह हाल में ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से बाहर रहे थे।
 
तीनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में विभिन्न टीमों की ओर से खेल रहे हैं और अपनी फिटनेस साबित कर राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाए हैं। न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने कहा कि मुझे तीनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी से खुशी हो रही है क्योंकि इनके पास काफी अनुभव है। मिच और एडम अच्छी तरह दौड़ पा रहे हैं और कोरी भी गेंद से काफी अच्छा खेल रहे हैं। हमारी टीम में अच्छा गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम है।
 
न्यूजीलैंड चैंपिंयस ट्राफी के ग्रुप ए में है जहां उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बंगलादेश भी हैं। टीम इस प्रकार है- केन विलियम्सन( कप्तान), कोरी एंडरसन,ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रुम, काॅलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्तिल, टॉम लाथम, मिशेल मैक्लेनगन, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रॉस टेलर। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
जीत के करीब पहुंचकर हारने से रोहित शर्मा निराश