• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathon Lyon on India tour of Australian team
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (14:31 IST)

भारत के खिलाफ हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा : लियोन

Nathon Lyon
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन लियोन को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें अगले महीने से होने वाली 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिए हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा। 
 
लियोन ने 'सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड' में अपने कॉलम में लिखा कि हाल का इतिहास हमें बताता है कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी सरजमीं पर 49 टेस्ट मैचों में से केवल 4 मैच गंवाए हैं जिनमें से 2 दक्षिण अफ्रीका और 2 इंग्लैंड ने जीते हैं। 
 
उन्होंने लिखा है कि वहां के दौरे में आपकी शारीरिक और मानसिक परीक्षा होती है। इसके आपके कौशल की हर तरह से परख होती है। भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि आप कह सकते हो कि आपकी टीम विश्वस्तरीय है और हम यही चाहते हैं। 
 
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि हमें वहां रन बनाने और विकेट हासिल करने के लिए हमलावर तेवर अपनाने होंगे। कप्तान स्टीव स्मिथ भी परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की बात कर रहे हैं। 
 
4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी। इसके बाद के मैच बेंगलुरु (4 से 8 मार्च), रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में खेले जाएंगे। भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर 4-0 से हराया था। 
 
लियोन ने कहा कि भारत में विकेटों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने 4 साल पहले वहां का दौरा किया तो मुझे सबसे महत्वपूर्ण चीज वहां के विकेटों से तालमेल बिठाना लगा। इसलिए हमें धैर्य बनाए रखना होगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सेरेना की 7वें खिताब की राह आसान नहीं