गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murli Vijay not happy with team selection
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (09:09 IST)

मुरली विजय को आया गुस्सा, BCCI के चयनकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

मुरली विजय को आया गुस्सा, BCCI के चयनकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप - Murli Vijay not happy with team selection
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दो टेस्टों की सीरीज़ में बल्लेबाज करूण नायर, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने पर पैदा असंतोष के बीच भारतीय टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय ने भी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद की कमी पर सवाल उठाया है। खुद विजय को भी गुरुवार से शुरू हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है जबकि टीम में 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पदार्पण का मौका दिया गया है।

चयनकर्ताओं ने 12 सदस्यीय टीम में नायर तथा इंग्लैंड दौरे पर प्रभावित करने वाले धवन को भी नहीं चुना जिसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी भी जताई है। विजय को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्टों में ही खिलाया गया था जबकि तीसरे मैच के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया। वहीं आखिरी दो मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस दौरे के बाद भारत की घरेलू विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज विजय ने एक अंग्रेजी दैनिक ने कहा, 'न ही मुख्य चयनकर्ता और न ही किसी अन्य व्यक्ति ने इंग्लैंड दौरे के दौरान तीसरे मैच में मुझे टीम से बाहर करने पर मुझसे संपर्क किया या बात की। मुझसे उसके बाद से ही किसी ने बात नहीं की है। मैंने टीम प्रबंधन के लोगों के साथ इस बारे में इंग्लैंड में बात की थी लेकिन उसके बाद से हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है।'

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नायर को विंडीज़ सीरीज़ में नहीं चुने जाने पर चयन को लेकर सवाल उठाए थे। इसे लेकर भी मुरली ने माना कि खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की जानकारी देना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मैं हरभजन की बात से सहमत हूं जिन्होंने चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का कारण बताया जाना चाहिए ताकि उसे पता रहे कि वह चयनकर्ताओं के मापदंड पर खरा क्यों नहीं उतरा।'

विजय ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए एक से अधिक मैचों में खेलना जरूरी होता है नहीं तो आपको टीम में अपनी स्थिति को लेकर हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है।' इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर किए गए विजय ने काउंटी टीम एसेक्स की तरफ से खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए घरेलू विंडीज़ सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम होगा जिसके लिए विजय को टीम में जगह बनाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी तैयारी करने में जुटा हूं। मैं वहां की परिस्थितियों को जानता हूं और 2014-15 की सीरीज में मैंने वहां 500 के आसपास रन बनाए थे। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे टीम में वापस जगह मिलेगी।'