शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay, Kings XI Punjab, IPL 9
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (18:11 IST)

मुरली विजय बने 'किंग्स इलेवन पंजाब' के कप्तान

मुरली विजय बने 'किंग्स इलेवन पंजाब' के कप्तान - Murali Vijay, Kings XI Punjab, IPL 9
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में छह में से पांच मैच गंवाने के बाद  शनिवार को को खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान नियुक्त किया।
टीम ने एक बयान में कहा, किंग्स इलेवन पंजाब ने मुरली विजय को आईपीएल 2016 टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिए अपना कप्तान घोषित किया। डेविड मिलर टीम का अहम हिस्सा रहेंगे और टीम के मजबूत खिलाड़ी हैं। 
 
पंजाब की टीम रविवार को राजकोट में तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात लायंस से भिड़ेगी और महज दो अंक से तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है। मिलर ने छह पारियों में महज 76 रन जुटाए हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 129 है, वहीं दूसरी ओर विजय ने छह पारियों में अभी तक 143 रन जोड़े हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
जब मैदान पर भिड़े धोनी और ब्रावो