इंग्लिश काउंटी में एसेक्स के लिए खेलेंगे मुरली विजय
नई दिल्ली। भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 1 के अंतिम चरण में एसेक्स के लिए 3 मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी घोषणा की। एसेक्स काउंटी ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की।
34 वर्षीय विजय को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले टेस्ट में 20 और 6 रन बनाने के बाद भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। शिखर धवन और लोकेश राहुल भी फॉर्म में नहीं हैं, बीसीसीआई ने तमिलनाडु के अनुभवी खिलाड़ी के लिए काउंटी मैच आयोजित कराए ताकि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दौड़ में बने रहें।
विजय ने अभी तक 59 टेस्ट खेलकर 39.33 के औसत से 3,933 रन जुटाए हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। विजय 10 सितंबर से ट्रेंटब्रिज में नाटिंघमशायर में शुरू होने वाले 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे। इसके बाद वे 18 सितंबर से वारेस्टरशायर के खिलाफ चेम्सफोर्ड में घरेलू मैदान पर खेलेंगे और अपने अभियान का अंत 24 सितंबर से ओवल में सरे के खिलाफ करेंगे।
विजय ने क्लब की वेबसाइट से कहा कि मैं 1 महीने तक भारतीय टीम के साथ यहां था और मैंने देखा कि यहां कितने दर्शक आते हैं। मैं एसेक्स के लिए खेलने को उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम कुछ मच जीतेंगे। (भाषा)